कोरोना वायरस (Corona Virus) को मात देने के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आह्वान पर देश भर में रविवार को देश की जनता कोरोना वायरस से दो दो हाथ करते नजर आ रही है 22 मार्च यानि आज रविवार को सभी शहर और मार्केट्स सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक बंद हैं और लोग घरों से बहार भी नहीं निकल रहे हैं सिर्फ जरुरी काम जैसे घर का सामान दूध वगेरा और हॉस्पिटल के जैसे काम लिये ही बहार जा सकते हैं
देश भर से आयी तस्वीरों में आप देख सकते हैं की कैसे सड़को पर सन्नाटा छाया हुआ है दिल्ली मुंबई में यातायात बंद हैं इसके अलावा देश के सभी बड़े शहरों में लॉक डाउन जैसे स्तिथि देख सकते हैं इसके अलावा कोलकाता, नॉएडा में दिल्ली और मुंबई समेत सभी माल और पर्यटक स्थल बंद कर दिये गये हैं
नार्थ इंडिया की बात करें तो हरियाणा और राजस्थान में धरा 144 लागु है और पंजाब में 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है बस सेवा और ऑटो रिक्शा तक बंद दिये गये हैं
जनता कर्फ्यू दौरान क्या करना है - जितना हो सके आप अपने घर में ही रहें बाहर न निकले अगर आपको कोई इमरजेंसी आती है तब ही बहार जायें बता दें की जनता कर्फ्यू सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ही रहेगा.
शाम 5 बजे थाली या घंटी बजाना ना भूलें- पीएम मोदी ने जनता से यह भी अपील की सभी शाम को अपने घर के दरवाजे या खिड़की पे खड़े होकर थाली या घंटी 5 मिनट तक बजायें ऐसे करके आप डॉक्टरों,पुलिस वालों, सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त करें.
और सबसे मह्त्वपूर्ण बात आप सभी साफ़ सफाई का धयान रखें हर 20 मिनट में 20 सेकंड तक हाथ जरूर धोते रहें.
0 Comments