Mr White नाम से जाने वाले इंडस्ट्री इंसाइडर काफी पहले से ऐपल के प्रोडक्ट्स की डीटेल्स लॉन्च होने से पहले लीक करते हैं. हाल ही में एयरपॉड्स का लीक भी सच निकला है. इन्होंने ही अगले iPhone का डिजाइन पोस्ट किया है.
iPhone के इस डिजाइन में मोटे तौर पर चेसिस दिख रहा है और यह मौजूदा आईफोन जैसा ही लगता है. हालांकि इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है. और टॉप कॉर्नर में तीन सर्कुलर कट आउट और दो स्क्वॉय कट आउट दिख रहे हैं.
iPhone 11 के इससे पहले भी कईं डिजाइन लीक हुए हैं, जो काफी अजीब लगते हैं. कैमरा सेटअप एक बंप जैसा है और देखने में यह काफी पुराना सा डिजाइन लगता है. इस डिजाइन में रियर पैनल के कॉर्नर में तीन कैमरा सेटअप है.
Apple iPhone 11 की बैटरी पिछले iPhone के मुकाबले पावरफुल होगी, इसके अलावा Apple डिजाइन में तो नहीं लेकिन कैमरा को लेकर इस बार कुछ ग्राउंड ब्रेकिंग फीचर ला सकता है. आने वाले कुछ समय में iPhone 11 से जुड़े और भी लीक आने की उम्मीद है.
0 Comments