Breaking

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्या जनता कर्फ्यू के दौरान बिच में ही रोकी जायेंगी ट्रेनें?

कोरोना वायरस (Corona virus) के केहर के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) जी ने 22 मार्च (रविवार) को पुरे भारत में जनता कर्फ्यू की अपील की है जिसके चलते काफी तैयारियां चल रही हैं और इसको लेकर जनता के मन में यातायात को कईं सवाल भी हैं आइये जानते हैं शनिवार मध्यरात्रि यानि के 10 बजे से क्या क्या सेवाएं बंद रहेंगी -

रविवार यानि की 22 मार्च को सभी ट्रांसपोर्ट जैसे बस सेवा और सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालनों को अस्थायी रूप से 22 मार्च 29 मार्च तक के लिए रद्द किया गया है ट्रेनों की आवाजाई की बात करें तो  भारतीय रेलवे (Indian Railway) कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से अबतक 245 ट्रेनें रद्द कर चुका है. और रविवार वाले दिन देशभर में कुल 3700 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की जा चुकी है.

रेलवे के आदेश के अनुसार, 'शनिवार/रविवार मध्यरात्रि से रविवार रात 10 बजे के बीच देश के किसी भी रेलवे स्टेशन से कोई भी यात्री या एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेगी। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और सिकंदराबाद में उपनगरीय रेल सेवाओं में कटौती की जाएगी और केवल उतनी ही ट्रेनें चलाई जाएंगी जिससे जरूरी यात्राएं संभव हो सकें। हर जोन को यह शक्ति दी जाती है कि वह इस बात का फैसला लें कि रविवार को वह कितनी ट्रेनों को चलाने की इजाजत देंगे।

बता दें कि रेलवे द्वारा लंबी दूरी की जो ट्रेनें 22 मार्च की सुबह 4 बजे से पहले ही खुल चुकी होंगी उनके परिचालन को बाधित नहीं किया जाएगा। वे सभी ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी।


Post a Comment

2 Comments