इस फोटो में सनी ने खुद को एक हैट से ढका हुआ है और हाई हील्स में एक पिलर के सहारे खड़ी होकर सिजलिंग पोज देती नजर आ रही हैं. सनी की इस बोल्ड तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- गर्मी आ गई है. सनी की यह फोटो उनके फैंस को बहुत आ रही है.
एक फैन ने कमेंट किया-खूबसूरत. वहीं दूसरे फैन ने लिखा-फायर सनी फायर. सनी लियोनी की इस तस्वीर को 14 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. खुद डब्बू रतनानी ने भी सनी लियोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- आत्मा के लिए सूरज की रोशनी अच्छी है लेकिन बड़ी हैट पहनना ना भूलें. सनी लियोनी की स्टनिंग तस्वीर.
सनी लियोनी इन दिनों टेलिविजन रिएलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला को होस्ट करती नजर आ रही हैं. वह रणविजय सिंह के साथ शो को होस्ट करती हैं. शो का ये सीजन केरल के एक रिसॉर्ट में शूट हो रहा है. जहां कास्ट और क्रू के लिए बायो बबल बनाया गया है. वैसे तो ये शो बीते साल प्रीमियर होना था लेकिन कोविड की वजह से लेट हो गया.
0 Comments