बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और सिंगर कनिका कपूर को कौन नहीं जानता 'बेबी डॉल' और 'चीटियां कलाइयां' हिट गाने देने वाली ये मशहूर गायिका इस लिये कईं जानो पर भारी पड़ गयी क्यूंकि इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Corona वायरस) अपना केहर बरपा रहा है और कनिका भी कुछ दिन पहले लंदन से लोटी हैं इस दौरान वह दो हाई प्रोफाइल पार्टियों में शामिल हुई, जिसमे कईं बड़े राजनीती की दिग्गज और आईएस अधिकारी भी शामिल हुए थे.
पर जब कनिका कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में पॉजिटिव आ गयीं तो पार्टी में उनके साथ सभी मेहमानो पर यह बात बहुत भारी पड़ गयी पार्टी में शामिल वरुण गाँधी,दीपेंदर हुड्डा,वसुंधरा राजे और भी कईं मेहमानो ने अब खुद को आइसोलेट कर लिया है.
पर जब कनिका कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में पॉजिटिव आ गयीं तो पार्टी में उनके साथ सभी मेहमानो पर यह बात बहुत भारी पड़ गयी पार्टी में शामिल वरुण गाँधी,दीपेंदर हुड्डा,वसुंधरा राजे और भी कईं मेहमानो ने अब खुद को आइसोलेट कर लिया है.
0 Comments