
कंपनी द्वारा 251 के प्लान को छोड़कर 11 रूपये, 21 रुपये, 51 और 101 रुपये वाले प्लान में ही बदलाव किये हैं.
इससे पहले 11 रुपये वाले प्लान में 400 MB डेटा मिलता था पर अब 800 MB डेटा और नॉन-जियो नेटवर्क पर 75 मिनट्स भी मिलेंगे.
ऐसे ही 21 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा मिलता था पर अब 2GB डेटा के साथ 200 मिनट्स भी मिलेंगे. और 51 रुपये वाले में पहले 3GB डेटा मिलता था पर अब 6GB डेटा के साथ 500 मिनट्स भी हैं.
और अब 101 वाले प्लान बारे में इसमें यूजर्स को पहले 6GB डेटा दिया जाता था पर अब 12GB डेटा और साथ में हैं 1000 मिनट्स ऑफ-नेट कॉलिंग के लिये. इन सभी डेटा लिमिट क्रॉस के बाद भी आप 64Kbps की स्पीड पाते हैं और साथ ही जिओ ऐप्स का फ्री एक्सेस भी है.
0 Comments