कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते देश भर में कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है और इसे लेकर इंटरनेट की काफी जरुरत होती है ऐसे में रिलायंस जिओ ने अपना वर्क फ्रॉम होम प्लान शुरू किया है कंपनी 251 रुपये में 2GB डेटा प्रतिदिन दे रही है और इसकी वैधता पुरे 51 दिन की दी जा रही है.
इस प्लान में यूजर्स को टोटल 120GB डेटा मिलेगा पर इसमें आपको एसएमएस और कालिंग नहीं मिलेगी. 2GB डेटा समाप्ति पर यूजर्स को स्लो स्पीड के तहत 64Kbps की स्पीड मिलेगी.
बता दें, की कंपनी ने इससे पहले भी 4G वाउचर्स में बदलाव किया था जिसमें 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये के डबल डेटा प्लान्स शामिल थे. डबल डेटा प्लान्स की जानकारी लिए यह लिंक ओपन करें -
https://www.fastandfairnews.com/2020/03/jio-double-data.html
0 Comments