कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देख आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पुरे देश में 21 दिन की लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. प्रदानमंत्री ने कहा की जैसे सभी देश की जनता ने मिलकर 'Janta Curfew' को सफल बनाया था उसी प्रकार आज देश को जरुरत है वैसे ही सहयोग की.
उन्होंने कहा की लोग खुद को आज से पुरे 21 दिनों के लिए घर में लॉक कर लें बहार जाना भूल जाइये. उन्होंने बताया है की इस महामारी से निपटने का यही एक तरीका है की हम लोग सावधानी बरतें और घर में ही रहकर अपनों की जान बचाएं. अगर फिर भी हम लोग नहीं संभले तो कईं परिवार हमेशा के लिये तबाह हो जायेंगे जिसके जिम्मेदार हम सब बन जायेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि WHO का आंकड़ा है कि पहले 1 लाख तक लोगों तक पहुंचने में इसे 68 दिन लगे थे लेकिन 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे और 3 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 4 दिन लगे. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसे रोकना बहुत मुश्किल होता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चीन,अमेरिका,इटली,फ्रांस जैसे देश इस महामारी को नहीं संभाल पाए जबकि इन देशों की स्वास्थ्य सेवाएं भी बहुत बेहतर हैं. लेकिन इससे निपटने की उम्मीद किरण ये है कि इन देशों के नागरिकों ने सरकारी निर्देशों का पालन किया और घर से बाहर हफ्तों कैद रहे. इसलिए कुछ भी हो जाए घर से बाहर नहीं निकलना है. हमें इस महामारी को रोकना है.
पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, इससे संसाधन बढ़ाए जाएंगे. इस समय सभी राज्यों की प्राथमिकता स्वास्थ्य ,सेवाएं ही होनी चाहिए. प्राइवेट लैब और अस्पताल भी साथ आ रहे हैं. इस बीच एक बात और ध्यान रखना है कि किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास बचें.. बिना डॉक्टरों की सलाह के कोई दवा न लें.
उन्होंने बताया की लॉकडाउन तोड़ने वालों पर सख्त कारवाही की जायेगी, जिसमें 1 साल तक की सजा हो सकती है और अफवाह फैलाने वालों को भी 1 साल तक की सजा है बता दें की पुरे 21 दिन का लॉकडाउन आज रात 12 बजे से लागू होगा और 14 अप्रैल तक रहेगा|
0 Comments