Breaking

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BSNL की 100 Mbps Speed और 170 GB डेटा साथ, Jio और Airtel को चुनौती

नई दिल्ली:  भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने Jio और Airtel को अपने प्लान 170 GB डेटा साथ और 100 Mbps Speed के साथ चनौती दी है, इसके तहत Jio GigaFiber और Airtel V-Fiber के FTTH ब्राडबैंड के सामने BSNL अपने प्लान में कईं बेनिफिट्स दे रहा है|

इन बेनिफिट्स में BSNL ग्राहकों को Amazone Prime की फ्री Subscription और 170GB डेटा वो भी 100 Mbps स्पीड के साथ रोज़ाना दे रहा है, BSNL ने कुछ ही दिन पहले FTTH Brodband सेवा को Bharat Fiber के नाम से शुरू किया था, इससे BSNL ने पहले से ही मौजूद Airtel V-Fiber के FTTH को चनौती दे दी थी| Reliance Jio GigaFiber की भी 2018 में घोषणा हुई थी, जिसके अभी भी कुछ श्हरों में टेस्टिंग चल रही है|

आइये आपको बताते हैं BSNL के FTTH Brodband के कुछ प्लान्स के बारे में...

1. 750GB BSNL FTTH Plan - इस प्लान में ग्राहकों को 750GB डाटा 100 Mbps स्पीड के साथ और डाटा समाप्ति पे 2 Mbps की स्पीड साथ अनलिमिटेड प्लान का लाभ मिलेगा और इसके लिये आपको 1,277 रुपये का भुगतान Per Month करना होता है पर यदि आप इसको एक साल के लिये लेते हैं तो 12,770 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा और इसमें आपको दो महीने शुल्क बचता है यानि 2554 रुपये का लाभ होता है|

2. 500GB BSNL FTTH Plan - इस प्लान में ग्राहकों को 500GB डाटा 50 Mbps स्पीड के साथ और डाटा समाप्ति पे 2 Mbps की स्पीड साथ अनलिमिटेड प्लान का लाभ मिलेगा और इसके लिये आपको 777 रुपये का भुगतान Per Month करना होता है पर यदि आप इसको एक साल के लिये लेते हैं तो 1,770 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा और इसमें आपको दो महीने शुल्क बचता है यानि 1554 रुपये का लाभ होता है|


170GB BSNL FTTH प्लान,
120GB BSNL FTTH प्लान,
80GB BSNL FTTH प्लान,
50GB BSNL FTTH प्लान,
40GB BSNL FTTH प्लान,


इन Plans के तहत ग्राहकों को अलग अलग प्लॉन लेने पर लाभ मिलता है|

Post a Comment

0 Comments