
ट्रेड एनालिस्ट तरन आर्दश के मुताबिक, केसरी ने पहले दिन करीब 21.50 करोड़ की कमाई की है. टिकट खिड़की पर इस साल सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म है. इससे पहले साल का ये रिकॉर्ड गली बॉय और टोटल धमाल के नाम दर्ज था.
अक्षय कुमार की केसरी को भारत में केसरी को 3600 स्क्रीन मिले हैं. और दुनियाभर में इसे ४६०० स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं. पहले दिन की कमाई को देखकर कयास लगाये जा रहे हैं की केसरी आगे भी कमाई के कई रिकॉर्ड बना सकती है. शायद ये फिल्म इस महीने के पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ की कमाई तक का आंकड़ा छू ले.
0 Comments